उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 2000 करोड़ के निवेश की संभावना, गीडा को मिले इंडस्ट्री लगाने के प्रस्ताव - गीडा सीईओ पवन अग्रवाल

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में जहां गोरखपुर में विकास की गंगा बह रही है, वहीं गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) के विकास की रफ्तार भी तेज होने लगी है. गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल के अनुसार, आने वाले समय में अथॉरिटी के इलाके में 6 बड़ी और 21 एमएसएमई इंडस्ट्री निवेश करने वाली है. इससे गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में करीब 2000 रुपये का निवेश आएगा.

GIDA
GIDA

By

Published : Jun 16, 2022, 3:43 PM IST

गोरखपुरः सीएम आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में गोरखपुर भी इंडस्ट्री हब बनने की ओर अग्रसर है. गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभा रही है. अथॉरिटी के पास 13135 एकड़ का लैंड बैंक मौजूद है. इसके अलावा 320 एकड़ जमीन खरीदने की तैयारी पूरी हो गई है. आने वाले समय में गोरखपुर में करीब दो हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश की संभावना प्रबल हुई है. हाल ही में संपन्न हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से यहां पर कई तरह के उद्योगों के आने का रास्ता खुला है. इन इंडस्ट्रीज के प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति मिल जाएगी. इंडस्ट्रियलिस्ट का मानना है कि गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करने का जो प्रारूप तैयार हुआ है, उससे इस क्षेत्र में लगने वाली इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा. वह आसानी से नेशनल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.

सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष-चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज, गोरखपुर.

बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं के कारण गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) निवेशकों की पसंद बन रही है. निवेशकों की रुचि को देखते हुए सरकार ने यहां होटल मैनेजमेंट, गारमेंट पार्क, प्लास्टिक पार्क, आईटी पार्क, फ्लैट्टेड फैक्ट्री के प्रपोजल को मूर्त रूप देने के लिए काम तेज कर दिया है. प्राइवेट सेक्टर के 6 बड़े निवेशकों ने यहां एक हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा करीब 21 उद्योगपति भी यहां तीन से पांच करोड़ का निवेश करेंगे. यही नहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों और बनने वाले औद्योगिक गलियारे, धुरियापार की औद्योगिक टाउनशिप समेत अन्य योजनाओं के कारण आने वाले 5 साल में उत्तर भारत का दूसरा नोएडा बन सकता है. चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि निश्चित रूप से गीडा विकास और उद्योगों की स्थापना को लेकर जिस तरह से कदमताल कर रहा है वह एक सुनहरे भविष्य की ओर इस क्षेत्र को लेकर जा रहा है. ट्रांसपोर्टेशन की दृष्टि से लिंक एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, या फिर पूर्वोत्तर रेलवे के हेड क्वॉर्टर के साथ एयर कनेक्टिविटी का मामला विकास का आधार बन रही है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: डीएम के वाट्सएप का क्लोन बनाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे

गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल के अनुसार, प्राइवेट इंडस्ट्री के निवेश के अलावा प्रदेश सरकार भी गोरखपुर में निवेश कर रही है. यहां ओडीओपी योजना के तहत 60 करोड़ की लागत से गारमेंट पार्क बनाया जा रहा है. इसके लिए 56 निवेशकों को प्लाट भी आवंटित किया जा चुका है. गारमेंट पार्क से करीब 15 सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. आने वाले समय में संभावित निवेश से करीब 26 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. गीडा एरिया में अभी 600 इकाइयां हैं, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं. गैलेंट इस्पात, इंडिया ग्लाइकोल्स, अंकुर उद्योग, क्रेजी ब्रेड, एबीआर पेट्रोकेमिकल्स, एआरपी ग्रुप, इंडियन आयल, पर्ल फूड, सप्लाइस इंडस्ट्रीज, एसी इंटरनेशनल और साहू ग्रुप जैसी इंडस्ट्री लोगों को रोजगार दे रही है. केआर इंडस्ट्रीज, सीपी मिल्क,तत्वा प्लास्टिक, कार्टरज ओपल वेयर, आदित्य मोटर्स, बुद्धा ट्रस्ट ने यहां निवेश का प्रस्ताव दिया है. इनकी स्थापना से उद्योगों का माहौल बनेगा. आने वाले समय में एक ही छत के नीचे एसएमएमई की कई इकाइयां यहां काम करती नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details