गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने सितंबर माह से अपने कई नियमों में बदलाव कर दिए हैं. बदलाव के ये नियम जहां उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद चुके उद्योगपतियों की मुसीबत बढ़ाएगा, तो वहीं रोजगार की भी असीम संभावनाएं पैदा होंगी. गीडा ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वह जमीन के हस्तांतरण से जुड़ा है.
महत्वपूर्णबातें
- गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सितंबर से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं.
- पहले आवंटन पत्र लगाकर ही जमीन दूसरे के नाम हस्तांतरित कर दी जाती थी, लेकिन अब रजिस्ट्री कराना होगा.
- नए नियम के अनुसार किसी दूसरे को भूखंड हस्तांतरित करने से पहले रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
- औद्योगिक इकाई स्थापित करने के नाम पर भूखंड लेने वाले अब बिना फैक्ट्री स्थापित किए उसे बेच नहीं पाएंगे.
गीडा ने जमीन हस्तांतरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो सुर्खियों में है. दूसरों को जमीन बेचने से गीडा को कोई खास फायदा नहीं होता था. साथ ही उद्योग और रोजगार की संभावनाएं भी खत्म होने लगी थीं. इसलिए गीडा ने जमीन के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अपने बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव लाया. अब कोई भी आवंटी बिना उद्योग स्थापित किए अपनी जमीन को बेच नहीं सकेगा.