गोरखपुर:कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी तेज कर दी है. विभाग ने एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले कर दिया है, जिससे कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सके. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी एयरपोर्ट पर लगाई गई है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र लिखा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर सेयात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है. वहीं जिला अस्पताल में 10 बेडों का एक आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है.
दरअसल चीन के हुवान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जापान, सिंगापुर, थाईलैंड के रास्ते दिल्ली तक पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन देशों से आने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों को जागरूक करने के लिए एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए हैं और यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सलाह भी दी जा रही है. सलाह में कहा गया है कि सिरदर्द, सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर में भारीपन या किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता मांगें.