गोरखपुरः गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में सोमवार की शाम शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर को नकाबपोश बाइक सवार 2 बदमाशों ने पैर से ठोकर मारकर गिरा दिया. इसके बाद असलहा सटाकर उनके पास से 6 लाख 24 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और क्राइम बांच के साथ आईजी रेंज जे रविन्द्र गौड़ घटना स्थल पहुंच गए. जहां निरीक्षण घटना की जांच पड़ताल में जुट गए.
Gorakhpur News: दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मैनेजर से 6 लाख 24 हजार की लूट, वारदात की देखें वीडियो
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी (Gorakhpur gas agency looted) के मैनेजर से 6 लाख 24 हजार रुपयों से भरा बैग बदमाश लेकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बाजार निवासी सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र राम नयन पाण्डेय भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार की शाम 4 बजे वह कलेक्शन का 6 लाख 24 हजार 6 सौ 60 रुपये एक बैग में रखकर उसे बाइक की हैंडल में लटकाकर इडिंयन बैक की शाखा भटहट में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान गैस एजेंसी से कुछ दूर पर एक बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश पहुंचे. एक बदमाश ने उनके पैर से ठोकर मार कर उन्हें गिरा दिया. जब तक वह कुछ समझ पाते इससे पहले एक बदमाश ने असलहा सटा कर हैंडल में लटका रुपयों से भरा बैग निकाल लिया. मैनेजर ने जैसे ही बदमाश का शर्ट पकड़ा. उसी दौरान दूसरे बदमाश ने उनकी कनपटी पर असलहा तान दिया. इसके बाद बदमाश मौके से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मैनेजर के शोरगुल के सुनकर स्थानीय लोग बदमाशों का पीछा करने लगे. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.
लूट की वारदात की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि घटना के अनावरण के लिए जरूरी साक्ष्यों की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- Mahoba News: शादी समारोह के दौरान रास्ते को लेकर दो संप्रदायों के बीच मारपीट, भारी पुलिस बल तैनात