उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सवः अधिकारी, कलाकारों और उद्यमियों को किया गया सम्मानित - गोरखपुर महोत्सव

गोरखपुर महोत्सव का समापन मंडलायुक्त जयंत नारलीलकर ने किया. इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कलाकार और उद्यमियों को सम्मानित किया गया.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव का हुआ समापन.

By

Published : Jan 17, 2020, 9:07 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव में लगे शिल्प मेले के समापन के साथ ही गोरखपुर महोत्सव का समापन हो गया. महोत्सव का समापन मुख्य अतिथि और आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त जयंत नारलीलकर ने किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कलाकार और उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिले की जनता को बधाई देते हुए जयंत नारलीलकर ने कहा कि जो भी त्रुटियां इस बार के महोत्सव में रही हैं. उसको अगले महोत्सव में दूर कर लिया जाएगा.

गोरखपुर महोत्सव का हुआ समापन.
इस मौके पर महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.महोत्सव में दुकानदारों को किया सम्मानितगोरखपुर महोत्सव में सभी चीजों का समावेश देखने को मिला. वहीं महोत्सव में उत्कृष्ट शिल्प में हरिद्वार के सुरेंद्र पाल को ऊनी और जैकेट आदि के लिए प्रथम पुरस्कार, दिल्ली के दीपक भाई को बेडशीट, कुशल कवर के लिए तृतीय पुरस्कार. मैसर्स हथकरघा विकास केंद्र गाज़ीपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

सर्वोच्च बिक्री के लिए सहारनपुर के मोहम्मद उस्मान को फार्मिंग में प्रथम, भागलपुर के मोहम्मद आरिफ को शिल्प एवं सूट में द्वितीय पुरस्कार, श्रीनगर के मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा को विलियर्स में तृतीय पुरस्कार दिया गया. कानपुर के इश्तेयाक अली को फैंसी गारमेंट के लिए तृतीय पुरस्कार तथा अंतरराष्ट्रीय सेवा संस्थान गोरखपुर के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें:-इकबाल अंसारी के प्रस्ताव पर विचार करे सरकार: सतेंद्र दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details