गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में एक नर्सिंग होम में एक महिला डॉक्टर के नाम चिट्ठी भेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. डॉक्टर को रंगदारी मांगने की चिट्ठी मिलने के बाद जहां पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए हैं, तो वहीं महिला डॉक्टर का परिवार दहशत में है. महिला डॉक्टर गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर जैमिनी अपार्टमेंट में रहती हैं. जिसका नाम डॉ. रोली पुरवार है. वह मौजूदा समय में बड़हलगंज कोतवाली के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर महिला डॉक्टर की सेवा दे रही हैं. 26 सितंबर को नर्सिंग होम पर खुर्शीद और नदीम के नाम से चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगी गई है. यह चिट्ठी गोला थानाक्षेत्र के गोला बाजार कस्बे में बड़ी मस्जिद के पते से भेजी गई है.
डॉ. रोली पुरवार शहर 55 किलोमीटर दूर स्थित बड़हलगंज कस्बे के दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर गाइनोकोलॉजिस्ट बीते 9 माह से सेवा दे रही हैं. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने की चिट्ठी 26 सितंबर को उस समय आई जब भी मरीज देख रही थी. चिट्ठी को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. चिट्ठी पढ़ते ही वह घबरा गई. इसकी जानकारी अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनोज यादव को दी. जांच में पता चला कि यह चिट्ठी गोला बाजार पोस्ट ऑफिस से 25 सितंबर को रजिस्ट्री की गई थी. डॉ. रोली पुरवार ने बड़हलगंज कोतवाली थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.