गोरखपुर: जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजेंद्र पांडियन चौरी चौरा की घटना को एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी घटना मानते हैं. उन्होंने ईटीवी टीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक इस घटना से संबंधित जो भी तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं, उसमें तमाम तरह की गलतियां हैं. इन गलतियों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.
ईटीवी भारते से बातचीत करते जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने कहा कि चाहे वह इस ऐतिहासिक घटना की क्रांति की तिथि हो या फिर इसमें शहादत देने वाले क्रांतिकारी लोगों से जुड़ी हुई कोई बात हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर इससे जुड़े सभी तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है, जिसमें लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक में इस घटना को लेकर प्रस्तुत किए गए 600 पेज के दस्तावेज शामिल हैं.
चौरी चौरा के शहीदों के परिजनों को मिलेगी पेंशन
जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने कहा कि इतिहास को दुरुस्त करने के साथ सत्याग्रहियों के परिजनों के सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिन लोगों को अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई है, उनके दावों को तेजी से निपटाते हुए पेंशन देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. हालांकि यह मात्र दो पीढ़ी तक ही लागू होगा. इसके लिए एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तीन सदस्ययी कमेटी का गठन भी कर दिया गया है, जिसमें एसडीएम चौरी चौरा और तहसीलदार भी सदस्य के रूप में शामिल हैं.
बता दें कि 4 फरवरी 1922 को घटित हुई चौरी चौरा की घटना के इस वर्ष शताब्दी वर्ष पूरे होने पर 4 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को चौरी चौरा शहीद स्थल पर शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम को पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे और शहीदों के सम्मान में डाक टिकट भी जारी करेंगे.
गुरुवार को शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं
- सुबह 8:30 से 10:00 तक छात्र-छात्राएं और लोक कलाकार निकालेंगे प्रभात फेरी.
- 10:00 बजे वंदे मातरम का समूह गायन.
- 10:15 बजे मुख्यमंत्री का आगमन, 10:20 पर चौरी चौरा स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन का अर्पण.
- 10:30 बजे शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान.
- सुबह 11:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम, पीएम मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे.
- इस दौरान थीम सांग भी प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री का संबोधन इसी क्रम में होगा.
- पीएम मोदी चौरी चौरा पर आधारित डाक टिकट जारी करेंगे.
- पीएम मोदी का संबोधन होगा, जिसके बाद पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य करेंगे.
- इसके बाद राष्ट्रगान का कार्यक्रम होगा.
- दोपहर 12:15 बजे राजकीय अभिलेखागार की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण होगा और आजादी से जुड़ी क्रांति का नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा.
- 3:00 बजे कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा.
- शाम के कार्यक्रम में 5:30 बजे पुलिस बैंड से राष्ट्रीय धुन बजेगी.
- 6:30 बजे चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा और 7:00 बजे विदेशिया नाटक का मंचन किया जाएगा.
इसके अलावा पांच फरवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम चौरी चौरा शहीद स्थल पर आयोजित किए जाएंगे. पूरे वर्ष भर के 52 सप्ताह में तरह-तरह के आयोजन होंगे.