गोरखपुर: जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए है. जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्य योजना तैयार की है, जिसके आधार पर उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार का संकट नहीं पैदा होने दिया जाएगा.
उन्होंने साफ कहा कि मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आ चुका है. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम परियोजनाएं गोरखपुर में चल रही हैं, जिनमें अकुशल और तकनीकी योग्यता वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
गोरखपुर में अब तक बाहर से करीब 50 ट्रेनों और बसों से हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं. ये लोग रोजगार देने के सीएम योगी के बयान से प्रभावित होकर हरियाणा, मुंबई, गुजरात को छोड़कर गोरखपुर पहुंच रहे हैं.