गोरखपुर: जिले के हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त एक्शन ले रही है. यहां के तीन बड़े अपराधियों पर एक हफ्ते के भीतर जब्ती की बड़ी कार्रवाई हुई है. एक लाख का इनामी परवेज 7 मई को एनकाउंटर में मारा गया. प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह की गिरफ्तारी और उनके घर, मकान को जब्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने किया है. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट और तहसील प्रशासन ने जिले के हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है.
हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की करोड़ों की संपती जब्त
जब्ती की इस कार्रवाई में रणधीर सिंह की करीब 50 करोड़ रुपये की दुकान, रेस्टोरेंट और कॉम्प्लेक्स को जब्त किया गया है. जिलाधिकारी के. विजेंद्र पंडियन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जिले के हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की एचएन सिंह चौराहे पर स्थित 1 एकड़ 45 डिसमिल में बने दुकान, कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट और लॉन जब्त करने की नोटिस बैनर लगाकर कार्रवाई की है. जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है. हिस्ट्रीशीटर रणधीर पर गोरखपुर के शाहपुर थाना सहित अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.