उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मेडिसिटी के साथ जरूरतमंदों को मिलेगा आवास, खोराबार योजना को पूरी करने में जुटा जीडीए - जीडीए की खोराबार योजना

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) जल्द लॉन्च खोराबार योजना करेगा. यह परियोजना करीब 170 एकड़ की जमीन पर तैयार किया जाएगा. आइए जानते है इस योजना के बारे में...

etv bharat
गोरखपुर विकास प्राधिकरण

By

Published : Jun 28, 2022, 2:22 PM IST

गोरखपुर:जीडीए यानी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) जल्द ही खोराबार में करीब 170 एकड़ में एक परियोजना लॉन्च करने वाला है. इसमें मेडिसिटी का एक नया कॉन्सेप्ट होगा. साथ ही, इसमें कमर्शियल सेंटर और एक हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे, जिससे आधुनिक सुविधाओं के बीच में निम्न आय वर्ग के लोग भी जीवन यापन करने की ओर बढ़ सकेंगे.

बताया जा रहा है कि जीडीए की यह आवासीय योजना उसके कार्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर विकसित होगी. इसकी डिजाइन के साथ-साथ ले आउट भी तैयार हो चुका है. बस शिलान्यास की तारीख का एलान होना बाकी है. इस संबंध में जीडीए के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि जिनके पास शहर में मकान नहीं है, वह वन बीएचके के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवासों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से होगा. इसमें आरक्षण व्यवस्था का भी पालन होगा. उन्होंने कहा कि करीब दो दशक बाद खोराबार में यह योजना लॉन्च होगी. पंजीकरण और धनराशि पर भी जल्द फैसला होगा.

खोराबार में प्रस्तावित आधुनिक टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस भूखंडों की संख्या 128 होगी. इसी तरह एलआईसी भूखंड की संख्या 120 और 622 एमआईजी भूखंड और 132 एचआईजी भूखंड विकसित किए जाएंगे. ग्रुप हाउसिंग के लिए 9 भूखंड आवंटित किए जाएंगे. बिल्डर यहां अलग-अलग आकार के 3 हजार फ्लैट बनाएंगे. करीब 13 बड़े अस्पतालों का भी प्रावधान इस टाउनशिप में किया गया है. साथ ही मेडिसिटीव भी विकसित करने का प्लान है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

उपाध्यक्ष ने बताया कि कुल भूखंड का 27.82 फीसदी हिस्सा सड़क और पार्किंग के लिए प्रयोग होगा. 15 फीसदी भूखंड पार्क और खुले क्षेत्र के लिए आरक्षित किया गया है. 15 फीसदी वाणिज्य भूखंड का प्रावधान है. 10 फीसदी भूमि सार्वजनिक होगी. साथ ही 2.90 फीसदी भूमि पर लोगों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. भूमि के 39.28 फीसदी हिस्से पर आवास बनेंगे. शेष भूमि पर प्लाटों का आवंटन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details