गोरखपुर: जिले के विकास के लिए तैयार की जा रही महायोजना 2031 कई तरह की समस्याएं लेकर सामने आ रही है. इसका सबसे ज्यादा सामना 'रेरा' के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले लोगों को करना पड़ेगा. वहीं, ऐसी प्लाटिंग में जिन लोगों ने प्लॉट खरीद रखा है या मकान बनाया है. उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने प्लाटिंग करने वाले ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन सर्वे कराने के बाद सभी आंकड़े जुटा लिए हैं. लोगों को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. साथ ही शहरवासियों से प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अपील की है कि वह अनियोजित कॉलोनियों में प्लाट और जमीन न लें और न ही मकान बनाने में जुटें. ताकि, उनके भविष्य की पीढ़ी को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
गोरखपुर शहर के भीतर और बाहरी क्षेत्रों में हो रही अनियोजित प्लाटिंग पर जल्द ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) का डंडा चलेगा. मानकों का पालन किए बिना प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने सख्त रुख अपनाया है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस दी जा रही है. जल्द ही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त भी किया जाएगा. जीडीए के अनियोजित विकास को चिह्नित करने के क्रम में अवैध कालोनियों की जीआइएस मैपिंग भी कराई गई थी. इसमें 153 कॉलोनियों को अवैध पाया गया था. एक बार फिर जीडीए इस सूची पर काम करने जा रहा है. शहर की नई महायोजना को लागू करने की प्रक्रिया चल रही है. इस महायोजना में प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. रियल एस्टेट कारोबारी शहर से सटे क्षेत्रों में धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे हैं. कुछ प्लाटिंग जीडीए के पुराने क्षेत्रों में भी हो रही है.
नियमानुसार प्लाटिंग करने से पहले रेरा से स्वीकृति प्राप्त करनी होती है. जीडीए से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराना होता है. लेकिन, अधिकतर प्लाटिंग में इन मानकों का पालन नहीं किया गया है. इन स्थानों पर जमीन लेकर घर बनाने वालों को बाद में परेशान होना पड़ता है. विस्तारित क्षेत्र में अभी तक भू उपयोग निर्धारित नहीं है. ऐसे में किसी भी प्लाटिंग में मानकों के पालन की बात करना बेमानी है. जीडीए की ओर से ऐसे लोगों को लगातार नोटिस भेजी जा रही है. जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी शुरू हो सकती है. धरातल पर सर्वे के साथ ही ड्रोन से सर्वे कराकर भी प्लाटिंग को चिह्नित किया जा रहा है.