गोरखपुर: जिले की मेधावी छात्रा दिव्यांगी त्रिपाठी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड पीएम मोदी के साथ देखेगी. इसके लिए छात्रा को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी की तरफ से न्योता मिला है, जिसमें देश के अन्य हिस्सों से भी मेधावी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है. जिले की छात्रा प्रधानमंत्री बाॅक्स में बैठकर परेड देखेगी.
छात्रा को मिला गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का न्योता. सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में किया था टाॅप
छात्रा ने साल 2020 सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में जीव विज्ञान वर्ग में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. मौजूदा समय में वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. छात्रा के पिता उमेश नाथ त्रिपाठी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि यह परिवार के लिए बहुत की गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सरकार की तरफ से बेटी को रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने का पत्र मिला है.
पीएम मोदी से मिलने का पूरा होगा सपना
छात्रा दिव्यांगी ने बताया कि पीएम मोदी बच्चों को बेहद प्यार करते हैं. 15 अगस्त के अवसर पर उन्हें लाल किले पर बच्चों के बीच देखा है. छात्रा ने बताया कि उसके लिए पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस की परेड देखना सपने के सच होना जैसा है. वह भविष्य में डाॅक्टर बनना चाहती है और इसके लिए वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसने बताया कि वह डाॅक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. वहीं उसके स्कूल के प्रबंधक जीएन सिंह ने भी इस पर खुशी जाहिर की है.