उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी कोरोना संक्रमित - सपा नेता नगीना साहनी कोरोना से संक्रमित

यूपी में गोरखपुर के सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सपा जिलाध्यक्ष को पिछले 5 दिनों से बुखार की शिकायत थी.

etv bharat
सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी.

By

Published : Jul 16, 2020, 2:35 AM IST

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण की जद में सपा के जिलाध्यक्ष नगीना साहनी भी आ गए हैं. उन्हें पिछले 5 दिनों से बुखार की शिकायत थी. घरेलू उपचार के बाद जब उन्हें बुखार में राहत नहीं महसूस हुई. उन्होंने सीएमओ से संपर्क करने के बाद कोविड का टेस्ट करवाया.

जांच में सपा नेता नगीना साहनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी पुष्टि जिले के सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की. रिपोर्ट आने के बाद सपा जिलाध्यक्ष को इलाज के लिए कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. सपा अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के लोगों की जांच में स्वास्थ्य महकमा जुटा है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी हिस्ट्री तैयार की जा रही है.

सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी.

सपा जिलाध्यक्ष के घर की सीमा को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष को इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिले के सपाइयों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

जिले में कोरोना संक्रमण का मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना का पहला मामला 26 अप्रैल को आया था. 80 दिनों में यह आंकड़ा 800 को पार कर गया है. जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 400 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 379 लोगों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details