उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पर बदला रहेगा आवागमन, जानिए कहां से जाएं - नार्मल से बर्फखाना

छठ पूजा के चलते नेशनल हाईवे पर एंट्री बंद रखी जाएगी. गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर जैसे शहरों की तरफ से आ रहे हैं तो देखिए रूट कैसे डायवर्ट रहेगा. यही नहीं शहर के भीतर आप कहां तक वाहन ले जा सकेंगे, कहां पार्किंग करनी होगी, जानें सभी डिटेल्स.

Etv Bharat
छठ पर बदला रहेगा कई सड़को पर आवागमन

By

Published : Oct 30, 2022, 7:28 AM IST

गोरखपुर: छठ पूजा को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है. 30 अक्टूबर की दोपहर दो बजे से व्यवस्था लागू हो जाएगी. जो अगले दिन सुबह छठ पूजा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी. एसपी यातायात डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. एंबुलेंस, तीर्थयात्रियों व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा गया है.

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

  • संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन कालेसर से फोरलेन की ओर डायवर्ट किए जाएंंगे. सभी वाहन बाघागाड़ा, रामनगर कडजहां, जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे.
  • बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर रामनगर कडजहां होते कालेसर से अपने स्थान पर जाएंगे.
  • कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन कोनी तिराहा से रामनगर कड़जहां होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे.
  • देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहां फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे.
  • बाइपास तिराहा से रोडवेज और प्राइवेट बसों को डायवर्ट किया जाएगा. सभी वाहन रामनगर कडजहां से फोरलेन होकर आवाजाही करेंगे.
  • नौसढ़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
  • दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर सभी वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी.

इसे भी पढ़े-छठ पूजा को विशेष बनाने के लिए खास थीम पर काम कर रहा नगर निगम, मिलेंगी सुविधाएं

  • घोष कंपनी से नखास, रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ तीन पहिया/चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे.
  • अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर, नार्मल टैक्सी स्टैंड, पांडेयहाता, घंटाघर तक तीन पहिया/चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
  • नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर की तरफ तीन पहिया/चार पहियावाहन नहीं जाएंगे.
  • नार्मल से बर्फखाना, हांसूपुर, हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ तीन पहिया/चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
  • अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा, विजय चौराहा से अलीनगर, चरनलाल चौराहा, खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ तीन पहिया/चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे.
  • घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर, गीता प्रेस, रेती चौक, फलमंडी चौराहा, राजघाट, जटाशंकर तिराहा, अलीनगर, जटाशंकर से अलीनगर, मदीना मस्जिद, शाहमारूफ जाने वाले रास्तों पर तीन पहिया/चार पहिया वाहन नहीं चलेंगे.
  • जटाशंकर तिराहा से अलीनगर, मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ की ओर जाने वाले रास्तों पर तीन पहिया/चार पहिया वाहनों को रोका जाएगा.

    यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन
  • राजघाट पुल के पार नौसढ़ की तरफ बजाज शोरूम के सामने सड़क पर.
  • बैकुंठधाम पूजा स्थल जाने वालों के वाहन बर्फखाना रामलीला मैदान में खड़े होंगे.
  • नेहरु पार्क लालडिग्गी जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हार्बर्ट बांध पर खड़े होंगे.
  • गोरखनाथ मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन मंदिर के पार्किंग में खड़े होंगे.
  • महेसरा ताल स्थित पूजा स्थल पर जाने वालों के वाहन महुआतर मोड़ पर खड़े कराएं जाएंगे.
  • नौकायन पर आने वालों के वाहन महंत दिग्विजयनाथ पार्क की पार्किंग में खड़े होंगे.
  • सहारा इस्टेट के घाट पर आने वालों के वाहन सड़क किनारे खड़ें होंगे.

यह भी पढ़े-छठ पर चंदौली में अनूठी पूजा, सूर्यदेव से पहले सात घोड़ों की पूजा कर लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details