गोरखपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरह लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. वहीं गोरखपुर के सर्राफा कारोबारी ने एक बैठक कर सप्ताह में 3 दिन अपने प्रतिष्ठानों को खुद बंद रखने का फैसला लिया है. सर्राफा मंडल ने निर्णय लिया कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को उनके प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यही नहीं, गोरखपुर मंडल में आने वाले कुल 4 जिलों में सर्राफा के कारोबारियों से भी इस बंदी को अपनाने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें :पालतू जानवर बढ़ा रहे इंसेफेलाइटिस का खतरा, RMRC के शोध में खुलासा
सप्ताह में कुल 5 दिन बंद रहेगा सोने-चांदी का कारोबार
देखा जाए तो सर्राफा कारोबारियों की यह बंदी सप्ताह में कुल मिलाकर 5 दिनों के लिए हो जाएगी. इसमें एक तरफ 3 दिनों की बंदी वह खुद कर रहे हैं तो वहीं शनिवार और रविवार को सरकार के पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद बंदी के दिनों की संख्या अब 5 हो जाएगी.
सर्राफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल और उपाध्यक्ष संतोष वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दिन-रात जनता के हित के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. ऐसे में गोरखपुर के व्यवसायी का भी फर्ज बनता है कि वह संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जरूरी उपाय करें. उन्होंने अन्य व्यापारिक संगठनों से भी इस तरह के फैसले लेने के लिए आपसी तालमेल बनाने की बात कही.
सर्राफा मंडल की अपील- संभव हो तो लोग शादी और अन्य शुभ कार्य को टाल दें
सराफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा है कि जिन लोगों के घरों में शादियां हैं, संभव हो तो निश्चित रूप से वह उसे टाल दें. जीवन रहेगा, तभी शादी-ब्याह भी खुशियों के साथ संभव हो पाएगा. समय का इंतजार करें और सही समय जब सामने हो तो शादी-ब्याह में शामिल हों. उन्होंने कहा कि व्यापार में घाटा और मुनाफा होता रहता है लेकिन इसकी कीमत लोगों के जीवन से बढ़कर नहीं है.
उन्होंने उम्मीद जतायी की इस बंदी से जरूर संक्रमण में कुछ कमी आएगी. सराफा मंडल के इस निर्णय में विकास सर्राफ, मृणाल बरनवाल, राजेश वर्मा, मुरारी वर्मा, प्रिंस वर्मा, दिलीप बर्मा, अभिनव बरनवाल, संतोष वर्मा, कन्हैया वर्मा सभी ने अपनी सहमति जताई.