उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस ने लगाई दौड़, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत - police Marathon Gorakhpur

गोरखपुर पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव पर मैराथान का आयोजन किया. प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
पुलिस ने लगाई दौड़

By

Published : Aug 12, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:19 PM IST

गोरखपुर:आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत गोरखपुर पुलिस ने विशेष रूप से हॉफ मैराथान का आयोजन किया गया. मौराथन का मार्ग पुलिस लाइन से शुरु कर रोडवेज तिराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से मोहद्दीपुर तक और मोहद्दीपुर से वापस पुलिस लाइन गोरखपुर तक रखा गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात और अन्य अधिकारी- कर्मचारी शामिल थे. इसमें नागरिक पुलिस के 145, 26वीं वाहिनी पीएसी के 55, जीआरपी के 15, यातायात पुलिस के 45 और स्पोर्ट से 40 जवानों ने इस हॉफ मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया गया.
इसे भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सवः अयोध्या के 5000 मंदिरों में राम नाम जप के साथ गूंजेंगे आजादी के तराने
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मैराथान का आयोजन गोरखपुर में किया. प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र ने पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें पुरस्कार पाने वाले सिपाहियों में प्रथम स्थान- विनोद कुमार यादव, द्वितीय स्थान- अमित कुमार पासवान, तृतीय स्थान- माधवेश सिंह, चतुर्थ स्थान-राहुल कुमार और पांचवां स्थान- सुजीत कुमार को मिला.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details