गोरखपुरःआकाशवाणी गोरखपुर का मीडिया वेब ट्रांसमीटर और उससे जुड़ा 10 किलो वॉट का मोबाइल ट्रांसमीटर 21 नवंबर की सुबह 11:00 बजे तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया था. मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने इस संबंध में प्रसार भारती के अधिकारियों से बात की. इसके बाद प्रसार भारती के मुख्यालय ने सोमवार रात आकाशवाणी गोरखपुर के केंद्राध्यक्ष और कार्यक्रम के प्रमुख को मोबाइल ट्रांसमीटर सेवा जल्द बहाल करने के निर्देश दिए.
कर्मचारियों के हितों पर नहीं आने देंगे आंच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि गोरखपुर के आकाशवाणी केंद्र से प्रसारण को किसी भी दशा में बंद नहीं किया जाएगा. केंद्र में जल्द ही मोबाइल ट्रांसमीटर की जगह पर्याप्त क्षमता वाला स्थाई ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. जनता को गोरखपुर आकाशवाणी की सेवाएं हमेशा की तरह मिलती रहेंगी. किसी कर्मचारी और कलाकार के हित पर आंच नहीं आने दी जाएगी.