गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर ने 23 से 31 मार्च तक अपनी ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान एम्स के किसी भी विभाग में मरीज नहीं देखे जाएंगे.
कोरोना का कहर: गोरखपुर एम्स की ओपीडी 23 से 31 मार्च तक बंद - गोरखपुर की ताजा खबर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर ने 23 से 31 मार्च तक अपनी ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. एम्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तहत यह फैसला लिया है.
23 से 31 मार्च तक ओपीडी बंद
हालांकि, संस्थान के डॉक्टर एम्स परिसर में मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी एम्स प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. ताकि इस दौरान दूर-दराज से आने वाले मरीजों को परेशान न होना पड़े. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है.