गोरखपुरःयोगी सरकार एक के बाद एक बड़े अपराधी और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क व ध्वस्त करा रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चौरी चौरा तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव पर कार्रवाई की. प्रशासन ने शेषनाथ की अपराध से अर्जित की गई झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रशूलपुर नम्बर-2 गांव के सावलाभारी में स्थित 0.240 हेक्टेयर भूमि को जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन के आदेश पर कुर्क किया है.
तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची थी टीम
चौरी चौरा तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अलका सिंह, कई राजस्व कर्मी के साथ-साथ झंगहा थाने की पुलिस बल के मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव की 0.240 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया. अपराधी ने यह संपत्ति जरायम से अर्जित की थी. शेषनाथ के खिलाफ 14 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
आतंक का पर्याय है गैंगस्टर शेषनाथ यादव
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में गैंगस्टर शेषनाथ के नाम से लोग कांपते हैं. कई अपराधी उसके संरक्षण में हैं. शेषनाथ का छोटा भाई प्रदीप यादव झंगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में कोई गैंगस्टर शेषनाथ के खिलाफ नहीं बोलता है लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने उसकी कमर तोड़ दी है.