गोरखपुर :अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया के रामभक्तों में खासा उत्साह है. इस बीच कई तरह के गीत- भजन की प्रस्तुति भी देखने को मिल रही है. गोरखपुर के दो सगे भाइयों आभास और आर्नव ने भी भावविभोर करने वाला गीत गाया है. 'प्रभु श्री राम आ रहे हैं, घर-घर दीप जलाओ जी' यह गीत शुरू से लेकर अंत लोगों को बांधे रखती है. हर कोई दोनों भाइयों की इस प्रस्तुति की सराहना कर रहा है.
आभास इंजीनियरिंग के छात्र हैं तो उनके छोटे भाई आर्नवभी ऐसी ही तैयारी में जुटे हैं. राम की भक्ति में डूबे इन भाइयों ने बेहतरीन गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है उनकी इस प्रतिभा को उनके माता-पिता अनुराग और दीप्ति ने मिलकर एक वीडियो का रूप दिया है. इसकी शूटिंग गोरखपुर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में हुई है. इसका पोस्टर और एलबम गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दांत जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्रा की मौजूदगी में हुआ. लॉन्चिंग के साथ ही यह गीत लोगों में धमाल मचा रहा है. महापौर और इस वीडियो के निर्माता नितिन मातनहेलिया ने इन दोनों युवा कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में पूरा विश्व राममय हो गया है। जिसमें इन बच्चों की प्रस्तुति पूरा मिठास और उत्साह घोल रही है.