गोरखपुरःगोरखनाथ मंदिर सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया है कि मंदिर की सुरक्षा बुलेट प्रूफ होगी. सुरक्षा का सीधा संबंध सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों और मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर बनाए गए चेक पोस्ट को बुलेट प्रूफ बनाए जाने को लेकर है. मंदिर में पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहेंगे. साथ ही मंदिर आने वाले हर श्रद्धालु की पूरी सघनता के साथ जांच होगी. बता दें कि रविवार 3 मार्च को गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हमला होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था.
एडीजी अखिल कुमार ने सीएम के निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और बुलेट प्रूफ चेक पोस्ट बनाए जाने पर सहमति बनी. उन्होंने मंदिर का निरीक्षण करते हुए वॉच टावर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट भी उपलब्ध कराई है. मौजूदा समय में मंदिर की सुरक्षा में 650 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसमें एक एएसपी, एक सीओ, दो कंपनी पीएसी, सिविल पुलिस और एलआईयू के जवान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात