गोरखपुरः 94 वर्षों से चली आ रही गोरखपुर के पाण्डेय हाता बाजार की होलिका दहन की परंपरा को आज यानी गुरुवार को फिर आगे से बढ़ाया गया. इसकी अगुवाई गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं. इस वर्ष भी यूपी में बीजेपी को प्रचंड विजय दिलाने के बाद जब इस मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. योगी आदित्यनाथ ने भी सभी का अभिनंदन किया.
इस दौरान योगी का मूड काफी कूल और उग्र दोनों नजर आया. इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली और प्रदेश वासियों को बधाई दी. लोगों में होली के पर्व का उत्साह भरते हुए जहां व आनंद के माहौल में नजर आए तो वहीं विरोधियों पर टिप्पणी करते हुए पूरी तरह से आवेश में भी दिखे. उन्होंने गोरखपुर की जनता को जिले की 9 सीटों को जीतने पर बधाई भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने और सच्चाई का साथ देने वाला व्यक्ति कभी कमजोर नहीं पड़ता. जब भी सत्य के मार्ग पर चलने का कोई अवसर सामने आए तो अगर आखिरी पंक्ति में भी खड़े होने का अवसर मिले तो उसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुराई की कतार में सबसे आगे खड़े होकर समाज को रास्ता दिखाने की कोशिश करें. इस दौरान योगी ने भक्त प्रहलाद की निकलने वाली शोभायात्रा का आरती भी उतारी और उपस्थित हजारों की भीड़ पर फूलों की वर्षा करते हुए होली का माहौल बनाने का कार्य किया.
इसे भी पढ़ें-जानिए ज्योतिष शास्त्र में होली की विशेष बातें और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त