गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को विशेष अदालत की जज शिवानी जायसवाल ने 13 मई तक के लिए जेल भेज दिया है. सोमवार को एटीएस ने इसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था. विशेष अदालत ने 25 अप्रैल को एटीएस की अर्जी पर आरोपी की सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी. वहींं, इस मामले में 4 अप्रैल को विनय कुमार मिश्र ने गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर आरोपी ने हमला कर दिया था. इससे जवान घायल हो गया था.
गोरखनाथ मंदिर अटैक: विशेष अदालत ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
गोरखपुर मंदिर में जवान पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को विशेष अदालत की जज शिवानी जायसवाल ने 13 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सोमवार को एटीएस ने इसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था.
एएमयू प्रोफेसर के पाकिस्तान जाने के मामले में लिपिक निलंबित, बीजेपी नेता भी जमकर बरसे
पुलिसकर्मियों ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस दौरान आरोपी अपना बांका लहराते और मजहबी नारा लगाते हुए पीएसी पोस्ट की तरफ चला गया. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी के पास से पुलिस ने अन्य वस्तुओं के अलावा उर्दू भाषा में लिखी हुई एक धार्मिक किताब बरामद की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप