उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर अटैक: विशेष अदालत ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - etv bharat news in hindi

गोरखपुर मंदिर में जवान पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को विशेष अदालत की जज शिवानी जायसवाल ने 13 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सोमवार को एटीएस ने इसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था.

अदालत ने मुल्जिम अब्बासी को न्यायिक हिरासत
अदालत ने मुल्जिम अब्बासी को न्यायिक हिरासत

By

Published : May 3, 2022, 10:19 AM IST

गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को विशेष अदालत की जज शिवानी जायसवाल ने 13 मई तक के लिए जेल भेज दिया है. सोमवार को एटीएस ने इसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था. विशेष अदालत ने 25 अप्रैल को एटीएस की अर्जी पर आरोपी की सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी. वहींं, इस मामले में 4 अप्रैल को विनय कुमार मिश्र ने गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर आरोपी ने हमला कर दिया था. इससे जवान घायल हो गया था.

एएमयू प्रोफेसर के पाकिस्तान जाने के मामले में लिपिक निलंबित, बीजेपी नेता भी जमकर बरसे

पुलिसकर्मियों ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस दौरान आरोपी अपना बांका लहराते और मजहबी नारा लगाते हुए पीएसी पोस्ट की तरफ चला गया. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी के पास से पुलिस ने अन्य वस्तुओं के अलावा उर्दू भाषा में लिखी हुई एक धार्मिक किताब बरामद की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details