गोरखपुर :मंदिर में हमले के आरोपियों को पकड़ने वाले जवानों का सीएम योगी ने हौसला बढ़ाया है. सीएम योगी ने हमले में घायल जवानों से मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचकर मुलाकात की है. बता दें कि हमले के दौरान 2 सिपाहियों को गंभीर चोट लगी थी. इनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना में घायल सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली. सीएम योगी के साथ एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी जे. रविंदर गौड सीडीओ इंद्रजीत सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
घटना में घायल पीएसी के सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से सीएम योगी ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया. साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश को निर्देशित करते हुए कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो.
गौरतलब है कि रविवार की शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर दो संदिग्ध पहुंचे और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जब तक गोपाल संभलते एक संदिग्ध ने कमर में छुपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उन पर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया था.
सीएम योगी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
मंदिर परिसर में हुए हमले के मामले में सीएम योगी ने सोमवार की शाम को घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और अधिकारियों को लगातार अपडेट देने के लिए आदेशित किया.
इसे पढ़ें- Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का वीडियो वायरल