गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को प्रतिकूल मौसम के बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ खिचड़ी चढ़ाने उमड़ रही है. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर पूरी तरह से घने कोहरे में लिपटा हुआ नजर आया. बिजली के झालर से इस अवसर पर सजाया गया था.
मंदिर कोहरे की वजह से बड़ी मुश्किल से नजर आ रहा था. लेकिन बिगड़े मौसम पर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भारी थी और मध्य रात्रि से कतारबद्ध होकर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने में अपने नम्बर आने की प्रतीक्षा करते दिखे.
- मौसम की प्रतिकूलता के बाद भी श्रद्धालुओं का भारी उपस्थिति यहां के महत्ता को दर्शाती है.
- यहां स्थानीय लोगों से ज्यादा दूर के जिलों और प्रदेशों से लोग खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे थे.
- जब ईटीवी भारत ने इस दौरान लोगों की प्रतिक्रिया जानी तो कोई अम्बेडकरनगर तो कोई मध्यप्रदेश और नेपाल से यहां पहुंचा मिला.
- सबको पूरा भरोसा था कि उनकी खिचड़ी बाबा गोरखनाथ स्वीकार करेंगे और मुरादें भी पूरी करेंगे.
- खराब मौसम के सवाल पर लोगों ने कहा कि वह खिचड़ी चढ़ाकर ही अब यहां से जाएंगे.