गोरखपुर: गोरक्षपीठ की गोशाला में रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया. पशुपालन विभाग गोरखपुर की ओर से गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोमाता के दूध से लेकर गोबर तक की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की उपस्थिति में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर गोशाला में रहने वाली गौ माता की पूजा-अर्चना के बाद माल्यार्पण कर गुड़ खिलाया गया.
गोरखनाथ मंदिर स्थित गोशाला में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित हुआ. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के नेतृत्व में मठ के पुरोहित रामनुज त्रिपाठी वैदिक ने मंत्रोच्चार कर विधि-विधान से पूजन को संपन्न कराया.
इसके बाद गोशाला में गाय और नवजात बछड़े को गुड़ खिलाने के उपरांत माला पहनाकर पूजा-पाठ किया गया. गोशाला परिसर में कलश और दीप जलाकर विधिवत पूजा के बाद हवन किया गया. गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला परिसर में ही गाय के दूध और चावल से विशेष प्रकार का प्रसाद 'जेवनार' बनाया गया. गोइठा की आग पर हांडी में तैयार जेवनार प्रसाद को सभी में वितरित किया गया.