उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजा और बारात लेकर युवक के घर पहुंची प्रेमिका - युवक की शादी से दो दिन पहले घर पहुंची प्रेमिका

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (gorakhpur) जिले में एक युवती बारात लेकर एक युवक के घर पर पहुंच गई. युवती का कहना है कि युवक से उसके प्रेम संबंध थे लेकिन अब युवक किसी और से शादी कर रहा है.

गोरखपुर
गोरखपुर

By

Published : Jun 3, 2021, 1:03 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 6:55 AM IST

गोरखपुरःजिले में चौरीचौरा (chauri chaura) के सरदारनगर इलाके के रामपुर गांव में बुधवार को एक युवती बाजे के साथ बारात लेकर युवक के घर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम संबंध कई वर्षों से युवती से था लेकिन सेना में नौकरी पाने के बाद युवक का मन बदल गया और उसने शादी से इंकार कर दिया.

दो दिन बाद शादी
युवती ने बताया कि युवक की दो दिन बाद दूसरी लड़की से शादी होने वाली है. लिहाजा वह बुधवार को बाजे के साथ अपने परिजनों को साथ लेकर युवक के घर पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक व युवती पक्ष को थाने लाई. अब दोनों पक्षों में सुलह की कोशिशें शुरू की गई. देर शाम को चौरी चौरा पुलिस ने झंगहा थाने का मामला कह कर दोनों पक्षों को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार झंगहा थानाक्षेत्र एक युवती का प्रेम संबंध चौरीचौरा के सरदारनगर इलाके के रामपुर रकबा निवासी एक युवक से था. एक साल पहले युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसका कोर्ट में मामला चल रहा है. युवती का कहना है कि युवक की नौकरी सेना में लगने के बाद से ही वह शादी करने से मुकर गया. आरोप है कि युवक की दो दिन बाद शादी होने वाली है. लिहाजा युवती अपने, मां, पिता व अन्य परिजनों को साथ लेकर बाजे के साथ बारात की शक्ल में बुधवार को युवक के घर पहुंंच गई. युवक के घर के बाहर परिजनों के साथ युवती खड़ी हो गई और बाजा बजवाने लगी.

इसे भी पढ़ेंः धर्म छुपाकर 10वीं की छात्रा से शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन का हवाला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को लॉकडाउन का हवाला देकर मनाने की कोशिश की लेकिन युवती की मांग थी कि युवक को उसके सामने बुलाया जाए और कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगी. युवती का आरोप है कि युवक ने दो अन्य लड़कियों से भी मंदिर में शादी कर उनकी जिंदगी खराब कर चुका है. पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से बच रही है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 6:55 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details