गोरखपुर:दुष्कर्म के आरोपी की शादी रुकवाने के लिए शनिवार को प्रेमिका भटहट पुलिस चौकी (Girlfriend reached Bhathat police chowki) पर दो घंटे तक बैठी रही. हालांकि मामला बिगड़ता देख चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस भी बुला लिया था. बाद में न्याय दिलाने का भरोसा देकर किसी प्रकार पुलिस ने समझा-बुझाकर पीड़िता को वापस घर भेज दिया.
पीड़िता द्वारा पुलिस चौकी पर आत्महत्या करने के प्रयास के बाद जून 2022 को सात लोगों के विरुद्ध धमकी देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. पीड़िता ने गुलरिहा क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दस साल तक साथ रखने के बाद दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. कार्रवाई न होने से आहत पीड़िता ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.
एसएसपी के निर्देश पर आरोपी, उसके भाइयों और रिश्तेदारों के खिलाफ धमकी व दुष्कर्म की धारा में गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस संबंध में चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि मामले में 7 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है.आरोपी जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. पीड़िता को समझाया गया है कि शादी कानूनन नहीं रोकी जा सकती है. मामले की विवेचना चल रही है. पीड़िता को पूरी तरह न्याय दिलाया जाएगा.