गोरखपुरः गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव का अल्पसंख्यक युवक शुक्रवार को सुबह शादी करने की पूरी तैयारी कर ली थी. सज-धज कर बारात और दूल्हा बनकर तैयारी बैठा था. इसी बीच गांव की प्रेमिका ने युवक को बारात ले जाने से मना कर दिया. साथ ही युवक से शादी करने के लिए अड़ गई. युवक तथा उसके घरवाले जब शादी करने को राजी नहीं हुए तो युवती भटहट चौकी पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की.
गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक अल्पसंख्यक युवती का निकाह कुछ समय पहले हो चुका है. परन्तु निकाह के बाद गांव के ही, अपने ही समाज के एक युवक से प्यार करने लगी. दोनों में नजदीकियां बढ़ गई. इसी बीच युवक की शादी कहीं और तय हो गई. शुक्रवार को सुबह लड़का शादी करने के लिए बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच युवती को इस बात का पता चला और वह युवती के घर धमक पड़ी.