गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां चौरी चौरा पुलिस को चकमा देकर चोरी की आरोपी एक किशोरी थाने से फरार हो गई. किशोरी के भागने के बाद शनिवार की भोर से ही स्थानीय पुलिस लगातर उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर शुक्रवार की दोपहर चोरी के आरोप में किशोरी को हिरासत में लिया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में भाऊपुर स्थित मनीष वस्त्रालय की दुकान के काउंटर से 25 हजार की चोरी हो गई थी. दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी करते हुए एक लड़की कैद हुई थी. पुलिस ने पहचान कर चोरी के आरोप में किशोरी को हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी.
गोरखपुर पुलिस को चकमा देकर थाने से भागी चोरी की आरोपित किशोरी - गोरखपुर में चोरी के मामले
गोरखपुर पुलिस के चंगुल से एक महिला चोर चंपत हो गई. चोरी के एक मामले में शुक्रवार को पुलिस ने किशोरी को गिरफ्तार किया था. जहां किशोरी चौरी चौरा पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गई.
ऊधर इलाके में मुंडेरा बाजार के जेवलर्स प्रेमचंद जायसवाल की दुकान से शुक्रवार को दिन में ही करीब 4 लाख के गहनों की चोरी हो गई. साथ ही शुक्रवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर अजय कुमार की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 2.5 लाख की लूट भी हो गई. एक ही दिन में लूट और चोरी की 2 अन्य बड़ी घटना होने से परेशान पुलिस लूट की घटना की छानबीन में जुट गई. इधर थाने से भोर में पुलिस को चकमा देकर फरार किशोरी पुलिस के लिए एक नई सिरदर्दी बन गई है.
इसे भी पढे़ं-शातिर चोर हैं 65 और 70 साल की प्रीतो-गुरमीतो, ऐसे पकड़ में आईं