गोरखपुर:अगर आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में आप इस लक्ष्य को नहीं साध पा रहे हैं, तो परेशान न होइए. प्रदेश की योगी सरकार आप जैसे होनहार युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था देने जा रही है. यहां दाखिला लेकर आप अपने सपने को पूरा करने के लिए ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.
28 जनवरी तक करें आवेदन
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के पहले जिले के रूप में गोरखपुर में इस पर काम शुरू हो गया है. यहां 1 फरवरी 2021 से नि:शुल्क कक्षा चलाई जाएगी. इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस कक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जिसके लिए gorakhpur.nic.in पर 28 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.
युवा IAS और PCS अधिकारी भी लेंगे क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के मार्गदर्शन में यह पहल शुरू हो गई है. आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसिलिंग अगले दिन ही हो जाएगी. काउंसलिंग प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक विकास भवन सभागार में होगी. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से यह कोचिंग नॉर्मल परिसर में नि:शुल्क रूप से चलाई जाएगी, जहां कोचिंग सेंटर भवन का निर्माण भी शुरू हो गया है. यहां 200 छात्रों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी और 100 छात्रों को छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
केंद्र शुरू होने तक विकास भवन में चलेगी कोचिंग