गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंक विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को गोरखपुर में द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल के रजही कैम्प प्रांगण में नवनिर्मित 'एडवांस वेपन प्रशिक्षण सिम्यूलेटर' का उदघाटन किया. इस अवसर पर महाप्रबंक ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कार्यालय और कार्यस्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रजही कैंप परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इस दौरान महाप्रबंक ने कहा कि रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिनी रजही कैंप में नवस्थापित इस सिम्यूलेटर केंद्र से प्रशिक्षण के आरंभ हो जाने से प्रषिक्षुओं को भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में कार्य करने, अपराध, आतंकवादी घटनाओं सहित अनेक तरह की चुनौतियों से निपटने का कुशल प्रषिक्षण प्राप्त होगा, जिससे वे नित नई चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मिलेगी ट्रेनिंग
महाप्रबंधक ने सिम्यूलेटर को संचालित करने वाले इंजीनियर विजय से सिम्यूलेटर के कार्य संचालन, लक्ष्य भेदन, आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम, रेलवे परिसर एवं स्टेशन पर आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम, आतंकवादियों से मुकाबला एवं विभिन्न परिस्थितियों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल की कार्यप्रणाली पर चर्चा किया. उन्होंने स्वयं सिम्यूलेटर में लाइट मशीनगन चलाकर और लक्ष्य भेदन कर प्रशिक्षण को परखा और प्रशंसा किया. सिम्यूलेटर स्थापना में सहयोग देने वाले इंजीनियर विजय ने बताया कि इस सिम्यूलेटर से विभिन्न परिस्थितियों में की गई चूक, उनसे सुधार के तरीके एवं सफल होने के तरीके बताए जाएंगे.