गोरखपुर : आज यानी 3 दिसंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत गोरखपुर पहुंच रहे हैं. 4 दिसंबर को एक भव्य समारोह के दौरान नाथ संप्रदाय की प्रमुख पीठ 'गोरक्षपीठ' के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ, अवेद्यनाथ और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री, गोरक्ष पीठाधीश्वर और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अभिभावक योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम योगी के निमंत्रण पर ही जनरल रावत गोरखपुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह सेना के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे जो पूरी तरह गुप्त है.
आज गोरखपुर पहुंच सकते हैं जनरल बिपिन रावत. मुख्य बातें-
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 1932 में महंत दिग्विजय नाथ ने की थी.
चार दर्जन से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान इसके अधीन होते हैं संचालित.
आज गोरखपुर पहुंच सकते हैं जनरल बिपिन रावत. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े आयोजनों के लिए कॉलेज में एक अस्थाई मंच का निर्माण किया गया है, इसका भी लोकार्पण जनरल रावत करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का भी पूरी सजगता के साथ पालन किया जाएगा. हर बार इस आयोजन के उद्घाटन में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित करीब चार दर्जन शैक्षणिक संस्थाओं से 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेते थे. लेकिन इस बार मात्र 2000 विद्यार्थियों को ही आमंत्रित किया गया है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस संस्थापक समारोह के विभिन्न आयोजनों से शहर में कई तरह की गतिविधियां संचालित होती थीं, जो इस बार फिलहाल बहुत ही संक्षिप्त रहेंगी. क्योंकि यह कार्यक्रम वर्ष 1932 से होता चला आ रहा है. इसलिए इसकी निरंतरता को कायम रखने के लिए यह आयोजन हो रहा है. आज गोरखपुर पहुंच सकते हैं जनरल बिपिन रावत. सेना के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जनरल रावत गोरखनाथ मंदिर और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में आ रहे सीडीएस जनरल रावत के बारे में मंदिर प्रबंधन से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जनरल रावत सेना के विशेष विमान से 3:00 बजे के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मूर्तियों का अनावरण करेंगे जनरल बिपिन रावत. गोरखनाथ बाबा का दर्शन-पूजन भी करेंगे
जनरल बिपिन रावतइसके बाद गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने गोरखनाथ मंदिर आएंगे. रात्रि भोज का कार्यक्रम भी उनका यहीं निर्धारित है. इस दौरान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद 4 दिसंबर को जनरल रावत शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ मूर्तियों का अनावरण करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.