उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनरल बिपिन रावत 4 दिसंबर आएंगे गोरखपुर, जानें क्या है कार्यक्रम - गोरखपुर न्यूज

चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत 4 दिसंबर को गोरखपुर में होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

जनरल बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत

By

Published : Dec 2, 2020, 10:48 AM IST

गोरखपुर :चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत 4 दिसंबर को गोरखपुर में होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

दरअसल, गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन के अनुसार जनरल रावत 3 दिसंबर को ही गोरखपुर पहुंच जाएंगे. वह 4 दिसम्बर को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान जनरल रावत शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह समारोह का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के परिसर में स्थापित महाराणा प्रताप, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के संचालन समिति के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार राव ने इस बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details