गोरखपुर:छठ पर्व शुरू हो चुका है. तरह-तरह के फल बाजारों में उपलब्ध हैं. छठ पर्व को देखते हुए बेमौसमी फल थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जापान व आस्ट्रेलिया से मंगाए गए हैं. फलों के राजा आम की आवक चेन्नई से हुई है. गोरखपुर के बाजारों में ऐसे फल देखने को मिल रहे हैं, जो बिल्कुल नए हैं. ये फल छठ पूजा के समय ही आते हैं.
गोरखपुर में विभिन्न बाजार धर्मशाला, असुरन, रुस्तमपुर, बेतियाहाता में फलों के बड़े दुकानदार छठ पर्व पर देसी फलों के साथ ही विदेशी फलों को भी बड़ी संख्या में मंगाते हैं, जिसमें जापान और थाईलैंड से अंगूर, माल्टा, ड्रैगन फल, अमरूद और इमली तो न्यूजीलैंड से प्लम और ऑस्ट्रेलिया से सेब व अंगूर मंगाए गए हैं.