गोरखपुर:इस कड़कड़ाती ठंड में बेमौसम बारिश और ठंडी हवा चलने से फसलों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है. कुछ फसलों में पाले का असर धीरे-धीरे नजर भी आने लगा है. पूर्वांचल में ठंड का कहर जारी है. बेमौसम बारिश और बर्फीली हवा चलने से ठिठुरन में बेतहाशा इजाफा हो गया. ठंड से जनजीवन इस कदर अस्त-व्यस्त है कि आम आदमी घरों में निकल नहीं पा रहा है.
बदलते मौसम में रबी की फसलों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है. जानकार बताते हैं कि दिसम्बर-जनवरी महीने के बीच आलू, मटर और सरसों जैसी फसलों को पाले से अधिक नुकसान होने की संभावना बनी रहती है. हालांकि किसान सही समय पर सही तकनीक अपनाकर अपनी फसलों को पाले से सुरक्षित कर सकते हैं.
शीतलहर की दशा में फसलों को ज्यादा नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है. टमाटर, आलू, मिर्च, बैंगन, भिन्डी मटर, चना, धनिया आदि फसलों में सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है.
विशेषज्ञों की सलाह
महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह बताते हैं कि पाले के प्रभाव से पौधों की पत्तियां और फूल झुलसे हुए दिखाई देते हैं. वह बाद में झड़ जाते हैं. खासकर अधपके फल सिकुड़ जाते हैं. उनमें झुर्रियां पड़ जाती हैं और कलिया गिर जाती हैं.
दाने सिकुड़ जाते हैं
फलियों और बालियों में दाने नहीं बनते हैं और बन रहे दाने सिकुड़ जाते हैं. दाने कम भार के और पतले हो जाते हैं. रबी की फसलों में फूल और बालियां-फलियां आने और उनके विकसित होते समय पाला पड़ने की सर्वाधिक संभावनाएं रहती हैं.