गोरखपुरः कोरोना वायरस को लेकर हर किसी के मन में अपनी जान बचाने का खौफ समाया हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर गोरखपुर के हजारीपुर, किराना मंडी और आर्यनगर में स्टाल लगाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया.
गोरखपुरः कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी गई निःशुल्क दवाएं - कोरोना वायरस का कहर
यूपी के गोरखपुर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. वहीं, लोग भी इस वायरस के खौफ से दवा को लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंट रही दवाएं.
यह भी पढ़ें:यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर कैम्प लगाया गया है. पीठ की ओर होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया जा रहा है. जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. इस दवा को खाली पेट चार गोली हर रोज तीन दिन तक खानी है.