उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में लाउडस्पीकर से जागरूक कर निशुल्क काढ़े का कराया जा रहा सेवन

यूपी के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर कलेक्‍ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पर आने वाले लोगों के लिए निशुल्क काढ़े का स्टॉल लगाया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक कर निशुल्क काढ़े का सेवन कराया जा रहा है.

etv bharat
कलेक्‍ट्रेट परिसर में मिलेगा निशुल्‍क आयुष काढ़ा

By

Published : Aug 20, 2020, 6:26 AM IST

गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क के प्रयोग और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील कर रहा है. जिलाधिकारी कार्यालय पर आयुष विभाग की ओर से निशुल्क आयुष काढ़ा पिलाने की अनोखी पहल की जा रही है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक कर मुहिम छेड़ी गई है.

कलेक्‍ट्रेट परिसर में मिलेगा निशुल्‍क आयुष काढ़ा
गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले लोगों के लिए जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने अनोखी पहल की शुरूआत की है. कोविड हेल्थ डेस्क पर आने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट करने के बाद थर्मल स्कैनर से जांच की जाती है. साथ ही ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच किए जाने के बाद कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने आयुष काढ़ा निशुल्क पिलाने का बीड़ा उठाया गया है.

इसके साथ ही कलेक्टर परिसर के मुख्य द्वार पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके सेवन से जहां लोगों की इम्युनिटी क्षमता बढ़ेगी, वहीं वायरल बीमारियों से भी काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी.

परिसर में विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है. इसे देखते हुए मुख्य द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. आने वाले लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरी जांच के साथ ही उन्हें आयुष विभाग द्वारा कार्य का सेवन भी कराया जाता है, ताकि लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें.
-के. विजेन्द्र पांडियन, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details