गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना के रिटायर्ड सीनियर सेक्शन इंजीनियर से 10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. 156(3) के तहत कोर्ट के आदेश पर गोरखनाथ पुलिस ने गुरूवार को 8 जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लोगों पर आरोपियों ने अलग-अलग बैंक में डिपोजिट कराने के नाम पर 10 लाख की (Fraud of retired railway engineer in Gorakhpur) ठगी की है. गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी निवासी हरिओम प्रकाश सिंह मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि वह पूर्वाेत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर थे. बीते 31 जुलाई 2019 को वह रिटायर्ड हुए. उसी दिन यांत्रिक कारखाना में अरविंद कुमार और रणधीण त्रिपाठी नामक दो लोग आए और खुद को एसबीआई लाइफ और एसबीआईपीएल का एजेंट बताया. उन लोगों ने उनसे धीरे-धीरे कई बार में 10 लाख रूपये अलग-अलग बैंकों में जमा (Ten lakh forgery case in Gorakhpur) करा लिए. इसके बदले में कहा कि बोनस और पेंशन भी मिलेगा. लेकिन, समय बीतने के बाद भी न तो बोनस मिला और न ही पेंशन मिला.