उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में मिला कोविड-19 का चौथा मरीज, मुंबई से आया था वापस - गोरखपुर की खबर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. मरीज हाल ही में अपने दो भाइयों के साथ एंबुलेंस से गोरखपुर पहुंचा था.

gorakhpur news
डीएम विजेंद्र पांडियन

By

Published : May 9, 2020, 5:32 PM IST

गोरखपुर: जिले में शनिवार को एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो बीते दिनों में मुंबई से अपने दो भाइयों के साथ एंबुलेंस से गोरखपुर आया था. मरीज और उसके भाइयों को जांच सैंपल लेने के बाद ग्राम भरवल, बेलीपार में क्वारंटाइन किया गया था. आज तीनों युवकों की रिपोर्ट आई, जिसमें एक कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही गोरखपुर में अब कोविड -19 मरीजों की संख्या चार हो गई है. मामले की पुष्टि डीएम विजेंद्र पांडियन ने की है.

मामले को लेकर प्रभारी सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है. जिस एंबुलेंस से मरीज गोरखपुर पहुंचा था उसके चालक परिचालक की भी जांच की जाएगी. इसके अलावा पुलिस की टीम मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को पहले ही ट्रेस कर लिया है, सबकी जांच जारी है. उन्होंने बताया कि दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों पर सख्त नजर है, कोरोना का लक्षण दिखाई देते ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

साथ ही साओ ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जहां कोविड-19 वार्ड में मरीज भर्ती हैं, उस एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिले में कोरोना का चौथा मामला मिलने के साथ एक बार फिर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details