बहराइच: नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिए वरदान साबित हो रही है. ताजा मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान में चार नेपाली महिला तस्करों को 20 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नेपाल सीमा पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एसएसबी और खुफिया तंत्र का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रुपईडीहा थाना क्षेत्र की नेपाल सीमा से 20 किलो चरस के साथ 4 नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.