उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव: 4 हजार बच्चों को दिखाई गई 'बाल फिल्म' - 4 हजार बच्चों को दिखाई गई बाल फिल्म

11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान शहर के एडी मॉल, विनस पीवीआर मॉल, ओरियन मॉल, विजय पिक्चर पैलेस और माया सिनेप्लेक्स में प्रतिदिन लगभग 4 हजार बच्चों को फिल्म दिखाई जानी है. इसी के तहत आज बच्चों ने बाल फिल्म महोत्सव के तहत फिल्मों का लुफ्त उठाया.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 11:16 AM IST

गोरखपुर: जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 12 हजार विद्यार्थियों को बाल फिल्म दिखाई जाएगी. शहर के एडी मॉल, विनस पीवीआर मॉल, ओरियन मॉल, विजय पिक्चर पैलेस और माया सिने प्लेक्स में प्रतिदिन लगभग 4 हजार बच्चों को फिल्म दिखाई जानी है. इसका उद्घाटन रविवार को नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने विजय चौक स्थित एडी मॉल में फीता काटकर किया. इस दौरान छोटा भीम, सुपर 30, फ्रोजन दो, लायन किंग, मेरे प्यारे पीएम सरीखी 9 फिल्में दिखाई जाएंगी.

गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत 4 हजार बच्चों को दिखाई गई बाल फिल्म
  • 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
  • शहर के विभिन्न सिनेमा ह\लों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 12 हजार विद्यार्थियों को बाल फिल्में दिखाई जाएंगी.
  • इसी क्रम में रविवार को नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने फीता काटकर एडी मॉल में उद्घाटन किया.
  • इस दौरान लगभग 4 हजार छात्र-छात्राओं ने बाल फिल्म महोत्सव के तहत फिल्मों का लुफ्त उठाया.

गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ का आज कार्यक्रम है. शिक्षा विभाग ने यह लक्ष्य लिया है कि सिर्फ अनौपचारिक पढ़ाइयों से काम नहीं चलेगा. बच्चों को अनौपचारिक रूप से मनोरंजन और उसी के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए. लगभग 4 हजार छात्र-छात्राओं ने बाल फिल्म महोत्सव के तहत फिल्मों का लुफ्त उठाया.
-डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव, चुनरी यात्रा के साथ किया गया मंगलपाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details