गोरखपुर:धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न मेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं का एडमिशन कराने के आरोप में पुलिस ने दो डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चारों डॉक्टर बच्चों को सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों से अतिरिक्त सीटों पर ज्यादा पैसे लेकर एडमीशन देते थे.
दरअसल, दुर्गावाड़ी क्षेत्र में स्थित राज नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने पर पर छात्रों से जालसाजी हुई है. इस मामले में छात्रों ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.आरोप है कि यह अपने गैंग के सदस्यों के साथ गिरोह बनाकर धोखाधडी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न मेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं को झांसे में लेकर शासन द्वारा स्वीकृत मेडिकल कोर्सेज की सीटो के अतिरिक्त, फर्जी तरीके से राज नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज दुर्गावाडी गोरखपुर में प्रवेश देकर छात्र-छात्राओ के भविष्य से खिलवाड़ किए थे और उनसे धन अर्जन करने में संलिप्त थे.