उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में फर्जी तरीके से दाखिले में दो महिला डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार - people arrested for fake admission

गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज में फर्जी तरीके से छात्र-छात्रओं को एडमीशन देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने क मामले में पुलिस ने दो महिला डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 17, 2022, 8:54 PM IST

गोरखपुर:धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न मेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं का एडमिशन कराने के आरोप में पुलिस ने दो डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चारों डॉक्टर बच्चों को सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों से अतिरिक्त सीटों पर ज्यादा पैसे लेकर एडमीशन देते थे.

दरअसल, दुर्गावाड़ी क्षेत्र में स्थित राज नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने पर पर छात्रों से जालसाजी हुई है. इस मामले में छात्रों ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.आरोप है कि यह अपने गैंग के सदस्यों के साथ गिरोह बनाकर धोखाधडी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न मेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं को झांसे में लेकर शासन द्वारा स्वीकृत मेडिकल कोर्सेज की सीटो के अतिरिक्त, फर्जी तरीके से राज नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज दुर्गावाडी गोरखपुर में प्रवेश देकर छात्र-छात्राओ के भविष्य से खिलवाड़ किए थे और उनसे धन अर्जन करने में संलिप्त थे.

यह भी पढे़ं:गोरखपुर में परिवहन निगम की बसें खटारा, यात्रियों की जान जोखिम में


इसके क्रम में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत श्यामनरायन मौर्य पुत्र स्व0 हुबलाल मौर्य, निवासी करमहा झुंगिया बाजार गुलरिहा, शोभितानन्दन यादव पुत्र राजाराम यादव नि. खोरिया थाना लालगंज जिला बस्ती, डॉ. मनीषा यादव पत्नी डॉ. अभिषेक यादव निवासी 257 बी, राज नर्सिंग होम दुर्गावाडी रोड थाना कोतवाली, डॉ. पूनम यादव पत्नी अरूणेन्द्र यादव नि.-192 ई बशारतपुर शिवपुरम थाना शाहपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं:गोरखपुर में पशु तस्करों के निशाने पर पुलिसकर्मी, नाकाबंदी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details