गोरखपुर: आगामी 5 नवंबर को शुरू हो रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के पूर्व छात्रों का समागम (एलुमिनाई मीट) इस बार बेहद खास होने वाला है. इस समागम में देश और दुनिया में यहां से पढ़कर नाम कमाने वाले करीब 400 इंजीनियरों की भागीदारी होगी, जो यूएस, कनाडा, इटली, जर्मनी जैसे तमाम देशों से भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से हॉस्टल के उन कमरों में रहने की इच्छा जताई है, जिसमें रहकर वह पढ़ाई किया करते थे.
प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय और एलुमिनाई संघ के अध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने बताया कि इससे विश्वविद्यालय को नए और पुराने छात्रों को जोड़ने, नई तकनीकी व्यवस्था की आपसी जानकारी होने का जहां अवसर मिलता है, वहीं पर वर्तमान के छात्रों को इन पुराने छात्रों से कई तरह की मदद मिलने की भी पेशकश होती है. उन्होने बताया कि कुछ पुराने छात्र विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवेलप करने में आर्थिक मदद की पेशकश भी किए हैं, वहीं गोल्ड मेडल और लाइब्रेरी में किताबों को भी प्रचुर मात्रा में देने की पूर्व छात्रों ने इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक ऐप भी तैयार किया गया है जो सभी पुराने छात्रों को जोड़ेगा.