गोरखपुर:जिले में ओवरलोडिंग के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी ने तीन जिलों के एआरटीओ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. वहीं कार्रवाई करते हुए दो एआरटीओ अधिकारी समेत एक ड्राइवर और एक सिपाही को गिरफ्तारी किया गया है. इनमें बस्ती के एआरटीओ प्रवर्तन शैलेन्द्र तिवारी और उनका ड्राइवर उत्तम चंद की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि संत कबीर नगर के एआरटीओ संदीप चौधरी भी एसआईटी के हत्थे चढ़ गए हैं.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
देवरिया एआरटीओ का सिपाही अनिल शुक्ला भी इस मामले में गिरफ्तार हुआ है. गोरखपुर के एसआईटी प्रभारी और सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि की. तफ्तीश के दौरान इन जिलों के एआरटीओ, ड्राइवर और सिपाही की भूमिका सामने आई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी की है.