उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ओवरलोडिंग मामले में आरटीओ अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस और एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दो एआरटीओ अधिकारी समेत एक ड्राइवर और एक सिपाही की गिरफ्तारी किया है.

etv bharat
ओवरलोडिंग मामले में आरटीओ अधिकारी समेत चार गिरफ्तार.

By

Published : Feb 18, 2020, 6:17 PM IST

गोरखपुर:जिले में ओवरलोडिंग के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी ने तीन जिलों के एआरटीओ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. वहीं कार्रवाई करते हुए दो एआरटीओ अधिकारी समेत एक ड्राइवर और एक सिपाही को गिरफ्तारी किया गया है. इनमें बस्ती के एआरटीओ प्रवर्तन शैलेन्द्र तिवारी और उनका ड्राइवर उत्तम चंद की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि संत कबीर नगर के एआरटीओ संदीप चौधरी भी एसआईटी के हत्थे चढ़ गए हैं.

ओवरलोडिंग मामले में आरटीओ अधिकारी समेत चार गिरफ्तार.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

देवरिया एआरटीओ का सिपाही अनिल शुक्ला भी इस मामले में गिरफ्तार हुआ है. गोरखपुर के एसआईटी प्रभारी और सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि की. तफ्तीश के दौरान इन जिलों के एआरटीओ, ड्राइवर और सिपाही की भूमिका सामने आई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी की है.

ओवरलोडिंग के खेल में आरटीओ विभाग की मिलीभगत

ओवरलोडिंग के अवैध धंधे के सरगना समेत छह अवैध धंधेबाजों की एसटीएफ पहले ही गिरफ्तारी कर चुका है. जिसके बाद से एसएसपी ने सीओ कैंट की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी की जांच में ओवरलोडिंग के गोरखधंधे का कई जगह खुलासा हो रहा है. दरअसल ओवरलोडिंग का खेल आरटीओ विभाग की मिलीभगत से चल रहा था.

जांच में प्रदेश के कई जिलों में सालों से चल रहे ओवरलोडिंग के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. प्रदेश के अन्य जिलों के आरटीओ विभाग और अधिकारी भी एसआईटी की रडार पर हैं. उनके खिलाफ भी सबूत जुटाया जा रहे हैं.

सुमित शुक्ला, एसआईटी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details