उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ट्रेन और बसों में यात्रियों का सामान लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इनके गिरोह में 17 से 18 बदमाश शामिल हैं.

चार लुटेरे गिरफ्तार.
चार लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Sep 2, 2020, 8:16 PM IST

गोरखपुरः ट्रेन और बसों में यात्रियों की रेकी कर उनका सामान लूटकर फरार हो जाने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है. चारों शातिर बदमाश यात्रियों को चकमा देकर या फिर डरा-धमकाकर उनका सामान लूटकर फरार हो जाते रहे थे.

पुलिस लाइन्‍स सभागार में सीओ कैंट सुमित शुक्‍ला ने बताया कि तिवारीपुर इलाके के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि किसी को नकली नोट थमाकर उससे रुपये वसूल लेना, नहीं देने पर उससे जबरन रुपये लूटना इसका काम था. इसके अलावा यह नशा कराकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाकर उनका सामान लूट लेते रहे हैं. इस गिरोह में 17 से 18 बदमाश हैं.

सीओ कैंट ने बताया कि चारों की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुण्‍ड के रहने वाले रवि, दीपक, वीरू और दीपक के रूप में की गई है. इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है. इस गिरोह के पांच से सात सदस्‍यों को जेल भेजा जा चुका है. इसके सरगना रवि और वीरू तीन बार जेल भी जा चुके हैं. उन्‍होंने बताया कि इन्‍होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है.

इसे भी पढ़ें-जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details