गोरखपुरःआगामी 4 से 10 दिसंबर तक गोरखपुर में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं, मंत्रियों का समागम होने जा रहा है. इस दौरान खेल और साहित्य जगत की भी कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. मौका होगा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह का. समारोह के मुख्य कर्ताधर्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ होंगे. वर्ष 1932 से यह आयोजन गोरक्षपीठ कराता चला आ रहा है.
इसके अंतर्गत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्था करीब चार दर्जन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के बौद्धिक और खेल प्रतिभा का परीक्षण कर उन्हें पदकों से नवाजती है. इस आयोजन के संचालन समिति के सदस्य डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह और गोरक्षपीठ के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार समारोह के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे. ठाकुर उत्तर प्रदेश में 2022 (UP Assembly Election 2022) में होने वाले चुनाव को देखते हुए पार्टी की तरफ से यूपी के सह प्रभारी भी बनाए गए हैं. वहीं, समापन समारोह में बीजेपी के चुनावी प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी होगी. दोनों अवसरों पर परिषद के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थापक समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. उद्घाटन अवसर पर निकलने वाली परंपरागत शोभा यात्रा में शामिल होने वाले विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी के हाथ में शोभा यात्रा की अगुवाई होगी. उन्होंने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सलामी लेकर शोभा यात्रा को रवाना करेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित व पुरस्कृत करने के लिए 10 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आएंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम महत्वपूर्ण और बड़ा इसलिए है क्योंकि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर निजी कार्यक्रम होता है. चुनावी वर्ष में इसके आयोजन और इसमें शामिल होने वाले दोनों केंद्रीय मंत्रियों के आने से चुनावी गणित ठीक करने में जुटे नेताओं की भी भरमार होगी.