गोरखपुर: राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के 50 वर्ष पूरा होने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वित्त राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला मौजूद रहे. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी, रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता केएल गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिका और छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे.
फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेकर चौकाया
महाराष्ट्र में करीब 1 महीने बाद सरकार गठन को लेकर कल तक स्थिति साफ हो गई थी. राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का बनना भी तय हो गया था. शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के रूप में चुने जा चुके थे. उनके नाम पर तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने मुहर लगा दी थी, लेकिन शनिवार सुबह लगभग 5:30 बजे राष्ट्रपति शासन हटने के साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेकर सबको चौका दिया.
शिवसेना पर पूर्व वित्त राज्यमंत्री का बयान
इसे लेकर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है. इसी क्रम में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान पूर्व वित्त राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि सपना देखने का हक सभी को है, लेकिन सपने सच नहीं होते.