गोरखपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद देश में मचे बवाल के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन बिल दोनों सदनों से पास होकर एक्ट के रूप में देश में लागू हुआ. सोनिया गांधी ने उसी दौरान इसे भारत के इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया था. शुक्ला ने कहा वहीं से इसके विरोध की ज्वाला भड़क उठी और सत्ता से बेदखल हुए राजनीतिक दलों को भाजपा के खिलाफ विरोध करने का नागरिकता संशोधन बिल एक माध्यम बना लिया. उन्होंने कहा कि जो देश हित के बारे में सोचते हैं वह इस बिल का कभी विरोध नहीं करेंगे.
CAA से किसी भारतीय को कोई नुकसान नहीं
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता देशहित देश में रहने वाले नागरिकों का हित होना है. यह बात सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी नहीं समझ सकती. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के लिए नागरिकता संशोधन बिल पास होने वाला दिन भले ही काला दिन लगा हो लेकिन भाजपा अपने एजेंडे पर चलते हुए सबको अच्छे दिन की सौगात देना चाहती है और उसने वही किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल के पास हो जाने के बाद देश में शरणार्थी की जिंदगी बिता रहे लोगों को नया जीवन मिलेगा. जिनका जीवन सड़कों, नालो, रेलवे प्लेटफार्म पर असहाय के रूप में बीत रहा था. उनके जीवन में इस बिल से खुशहाली आएगी. उन्होंने देश में मची हिंसा को रोकने के लिए सभी विरोध करने वाले लोगों से आग्रह किया है कि देश हित में अपने विरोध से पीछे हटें.