गोरखपुरः जनपद में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ जिले कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर का विवाद बढ़ता जा रहा है. शहर के पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय ने उनके खिलाफ कैंट थाने में सीओ को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार मां काली का पोस्टर उनके द्वारा बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. जिसमें वह मां काली की एक विवादित तस्वीर को दिखा रही हैं. इस पोस्टर के बाद देश में उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान गोरखपुर में लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पूर्व महापौर सत्या पांडे ने आज कैंट थाने में सीओ कैंट को तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप